http://onelink.brahmakumaris.org/transitions-news#heading_toc_j_2
Thursday, 3 August 2017
Saturday, 29 August 2015
Sunday, 16 August 2015
Jiapota, Shri amolak ram patwari ji,haridwar, jiapota, Agarwal family, the king of jiapota, great person of haridwar, famous people of haridwar
Jiapota, Shri amolak ram patwari ji,haridwar, jiapota, Agarwal family, the king of jiapota, great person of haridwar, famous people of haridwar,shrimati klavati, deepak Agarwal, naveen kumar, rahul Agarwal mahesh Agarwal, shubham gupta,
Thursday, 9 July 2015
आचार्य चाणक्य नीति के अनुसार
जीवन में
कभी-कभी ऐसे समय
आता है जहां पर आपका एक निर्णय आपको
संकट में डाल देता है। आचार्य चाणक्य ने इस
विषय में चार ऐसे हालात के बारें में बताया कि अगर
कभी ऐसे हालात आए व्यक्ति को
तुरंत भाग निकलना चाहिए। जानिए ऐसे चार हालात
कौन-कौन से हैं।
1.दंगा या उपद्रव होने पर
यदि किसी जगह पर दंगा या उपद्रव
हो रहा है तो उस जगह से तुरंत भाग जाना
चाहिए। अगर उस जगह खड़े रहेंगे तो उपद्रवियों
की हिंसा का शिकार हो सकते हैं और
शासन-प्रसाशन के द्वारा उपद्रवियों के खिलाफ
की जाने वाली
कार्यवाही में आप भी
फंस सकते हैं। इसलिए ऐसे स्थान से तुरंत भाग
जाना चाहिए।
2.अचानक आपके शत्रु का आप पर हमला
अगर आपका कोई शत्रु है और वह हम पर
पूरे बल के साथ अचानक हमला कर देता है तो
हमें उस स्थान से तुरंत भाग निकलना चाहिए।
क्योकि शत्रु जब भी आप पर वार
करेगा तो वह पूरी तैयारी
और बल के साथ ही वार करेगा।
इसलिए हमें सबसे पहले अपने प्राणों
की रक्षा करनी चाहिए।
यदि हमारें प्राण रहेंगे तो शत्रुओं से बाद में
भी निपटा जा सकता है।
3.अकाल पड़ जाने पर
अगर आपके क्षेत्र में अकाल पड़ गया और
खाने-पीने, रहने के संसाधन खत्म
हो गए हों तो ऐसे जगह से तुरंत भाग जाना
चाहिए। क्योकि अगर हम अकाल
वाली जगह पर खान-
पीने की
चीजों के बिना अधिक दिन तक
जीवित रह पाना मुश्किल होगा और
निश्चित ही प्राणों का संकट उत्पन्न
हो जाएगा। इसलिेए अकाल वाले जगह को छोड़कर
किसी दूसरी जगह पर
चले जाना चाहिए।
4.नीच व्यक्ति आने पर
चाणक्य ने कहा है कि जिस प्रकार कोयले
की खान में जाने वाले व्यक्ति के
कपड़ों पर दाग लग जाते हैं, ठीक
उसी प्रकार नीच
व्यक्ति की संगत हमारी
प्रतिष्ठा पर दाग लगा सकती है।
अत: हमारे पास कोई नीच व्यक्ति
आ जाए तो उस जगह से तुरंत भाग निकलना
चाहिए क्योंकि नीच व्यक्ति
की संगत किसी
भी पल आपकी
परेशानियों को बढ़ा सकती है।
Friday, 19 June 2015
Patience
Patience
Patience is a virtue and a power too. Patience tells us that the journey of a thousand miles begins with a single step and that we get over there one step at a time. Patience teaches us not to rush. Knowing that there is a reason and a season for everything it enables us to smile at the challenges, realizing that there is an answer to every problem. And, even though we cannot see it, yet there is awareness that within every crisis lies an opportunity.
Thursday, 18 June 2015
क्या मरने बाद दोबारा होता है जन्म? जानिए पुनर्जन्म का रहस्य
क्या मरने बाद दोबारा होता है जन्म? जानिए पुनर्जन्म का रहस्य http://nhunt.in/nhXW via NewsHunt.com
Wednesday, 22 April 2015
Brahmakumaries haridwar,meditation centre in haridwar
Brahmakumaries haridwar
Address
Rajyog kendra
Opposite rishikul ayurvedic college
Haridwar
8006631110