आधुनिक समय की भागमभाग
जिंदगी में मनुष्य का जीवन तनावों से
भरा होता। तनाव कई तरह
की बीमारियों को जन्म देता है। आज
प्रत्येक व्यक्ति किसी ने किसी तनाव में
गुजर रहा होता है। इसलिए तनाव को दूर करना बेहद
जरूरी है। कुछ उपायों को अपनाकर मनुष्य तनाव
को दूर कर सकता है।
जब आप रात को सोने के लिए बिस्तर पर जाएं
तो अपनी सारी परेशानियों का दरकिनार करके
चैन से सोएं। इससे आप सुबह उठकर बिल्कुल तरोताजा महसूस
करेंगे और साथ ही आपको तनाव का दबाव
भी नहीं लगेगा। इससे आप
ज्यादा एनर्जी के साथ अपनी समस्याओं
को सुलझा पाएंगे।
अपनी बिजी लाइफ में से कुछ वक्त
अपने लिए निकालें। प्रकृति के साथ वक्त बिताएं, म्यूजिक सूनें।
इससे आपके दिमाग को राहत मिलेगी और तनाव
का दबाव कम होगा। आप जिस बात को लेकर तनाव में है उसे अपने
किसी दोस्त या फैमिली मेंबर से शेयर करें।
इससे आपका मन थोड़ा हल्का होगा और आपको राहत
मिलेगी।
तनाव दूर करने के लिए सुबह कुछ देर एक्सरसाइज,
योगा या मेडिटेशन करें। इससे आपके मन
को शांति मिलेगी और आप अच्छा महसूस करेंगे।
For more information
Please contact to your nearest brahmakumaris centre.......
No comments:
Post a Comment